Ind vs WI: खिसियाये किरोन पोलार्ड ने की बुमराह को धकेलने की कोशिश, देखें Video
कैरेबियाई खिलाडियों का मैदान पर उग्र व्यवहार जग जाहिर है. कुछ ऐसा ही दृश्य लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 10वें ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला
Ind vs WI: कैरेबियाई खिलाडियों का मैदान पर उग्र व्यवहार जग जाहिर है. कुछ ऐसा ही दृश्य लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 10वें ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला जब भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कैरेबियाई खिलाड़ी किरोन पोलार्ड गेंद को हवा में खेल बैठे और जब बुमराह गेंद के निचे कैच के लिए लपके तो यह कैरेबियाई खिलाड़ी अपना हाथ में बिच में डालने लगा जिससे बालर अचम्भित हो गया. बाद में भारतीय खिलाड़ी भी जोश में दिखे. लेकिन बात को आगे न बढ़ाते हुए किरोन पोलार्ड बिना पीछे देखे पवेलियन की तरफ चले गयें, और भारतीय खिलाड़ी भी शांत रहे.
फ़िलहाल वेस्टइंडीज की टीम 16 ओवरों की नुकसान पर 88 रनों पर 7 विकेट गिरने से संघर्ष कर रही है. मैदान पर कप्तान Brathwaite 15 गेंदो में 6 रन और K Paul 11 गेंदो में 4 रन बनाकर संघर्ष कर रहे हैं. इस पहले जवाबी लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नही रही.
सलामी बल्लेबाज Shai Hope और Hetmyer कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. बैटिंग पॉवर प्ले के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भारतीय गेदबाजों के सामने झुझते नजर आ रहे हैं. इस दौरान भारत के युवा गेंदबाज खलील अहमद और कुलदीप यादव ने विपक्षीय टीम के शुरुआत में ही विकेट लेकर संकट में डाल दिया था. जिससे वो अभी तक उभर नही पाए हैं.