IND vs WI Series 2023: वेस्टइंडीज में कुछ ऐसा हैं विराट कोहली रिकॉर्ड, रोहित शर्मा के आंकड़े पर भी एक नजर
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के साथ अपना अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चरण शुरू करेगी. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं.
मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. टीम इंडिया अगले महीने दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट और वनडे सीरीज (Test And ODI Series) में खेलते नजर आएंगे.
आगामी सीरीज से पहले टीम इंडिया के दो स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम सुर्खियों में है. वेस्टइंडीज में पर एक बल्लेबाज के आंकड़े बेहद शानदार हैं तो दूसरे के बेहद ही खराब हैं. साल 2011 में विराट कोहली ने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला था. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहली बार साल 2013 में वेस्टइंडीज में टेस्ट जर्सी में नजर आए थे. Fastest Hundred In International Cricket: इन विस्फोटक बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज शतक, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
विराट कोहली का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज में बेहद ही शानदार है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज में महज दो मैच ही खेले हैं लेकिन उनका रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. आगामी सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होने वाली हैं.
वेस्टइंडीज में विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 35.61 की औसत से रन बनाए हैं. विराट कोहली का बेस्ट स्कोर कैरेबियाई सरजमीं पर 200 रन का है. 13 पारियों में यहां विराट कोहली ने 463 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.
विराट कोहली ने साल 2016 में यहां यादगार दोहरा शतक जड़ा था. उस समय किंग कोहली खुद कप्तान भी थे. आखिरी बार यहां साल 2019 में वह जब खेले थे तो विराट कोहली कप्तान थे. उस सीरीज में किंग कोहली ने एक 51 और एक 76 रन की पारी खेली थी. उसके अलावा विराट कोहली दो पारियों में से एक में डक पर आउट हुए थे तो एक में महज 9 रन बना पाए थे.
कैरेबियन लैंड पर रोहित शर्मा के आंकड़े (टेस्ट में)
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां महज दो टेस्ट मैच खेले हैं. रोहित शर्मा ने साल 2016 में दोनों मैच खेले थे. उसके बाद साल 2019 के दौरे पर रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे. रोहित शर्मा ने यहां दो मैचों की दो पारियों में सिर्फ 50 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के नाम एक अर्धशतक तक नहीं दर्ज है.
भारतीय सरजमीं पर रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में अपने पहले और दूसरे टेस्ट में ही शानदार 177 और 111 नाबाद की पारियां खेली थीं. लेकिन उसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा महज दो टेस्ट मैचों में ही टीम का हिस्सा थे. साल 2016 दौरे पर ग्रॉस आइलेट के एक मैच में रोहित शर्मा ने 41 और 9 रनों की पारियां खेली थीं. पोर्ट ऑफ स्पेन में रोहित शर्मा को बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला था. यह मुकाबला पूरा नहीं हो पाया था और बारिश की वजह से मैच ड्रॉ हो गया था.
हाल ही में लंदन के द ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों के फॉर्म पर कई सवाल उठे थे. खासतौर से रोहित शर्मा की कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई थी. ऐसे में वेस्टइंडीज में दोनों के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका भी हो सकता है. जिस तरह से टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर किया गया है यह देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मैनेजमेंट अब आने वाले समय में नई टीम बनाने की तरफ भी रुख कर सकती है.