IND vs WI Series 2023: वेस्टइंडीज में अपनी यादगार पारी के बारे में विराट कोहली ने किया जिक्र, क्रिस गेल को लेकर दिया चौंका देने वाला बयान

वेस्टइंडीज दौरे में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी, जो अपने प्रदर्शन से वेस्टइंडीज में कोहराम मचा सकते हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक 42 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 66.50 की शानदार औसत के साथ 2,261 रन बनाए हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आगामी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) की शुरुआत करने जा रही है. 3 जुलाई को टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे के लिए पहुंच चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद है. इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अपना अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इस दौरे पर विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी, जो कैरेबियाई धरती पर अपना कमाल दिखाना चाहेंगे. आगामी दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी.

टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होने वाली हैं. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा कि वेस्टइंडीज में सर विवियन रिचर्ड्स के सामने टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक लगाना मेरा सबसे बड़ा यादगार पल है. वह क्षण मेरे लिए बहुत ही खास था, फिर उन्होंने मुझे बधाई दी. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. Shubman Gill Reccord: टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल बना सकते हैं ये अनोखा कीर्तिमान, यहां देखें सलामी बल्लेबाज के आंकड़े

विराट कोहली ने क्रिस गेल की भी तारीफ की

बता दें कि विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के साथी रहे वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की भी तारीफ की. किंग कोहली ने कहा कि क्रिस गेल बहुत विनम्र इंसान हैं, जब हम जमैका में होते हैं तो वह हमेशा टीम को अपने यहां आमंत्रित करते हैं. हर कोई गेल से प्यार करता है, अगर वह शहर में हैं तो हम निश्चित रूप से मिलेंगे. क्रिस गेल ने विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी के लिए कई मुकाबले खेले हैं. हालांकि, आरसीबी की टीम अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है.

वेस्टइंडीज दौरे में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी, जो अपने प्रदर्शन से वेस्टइंडीज में कोहराम मचा सकते हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक 42 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 66.50 की शानदार औसत के साथ 2,261 रन बनाए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली 2,500 रन बनाने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. वेस्टइंडीज की धरती पर विराट कोहली ने 18 वनडे खेले हैं और इसकी 17 पारियों में उन्होंने 58.92 की औसत से 825 रन बटोरे हैं. वेस्टइंडीज की सरजमीं पर किंग कोहली अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\