IND vs WI Series 2022: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस दो धुरंधरों की होगी वापसी, मचा सकते हैं कोहराम

टीम इंडिया में जडेजा का रिप्लेसमेंट खोजना मुश्किल हो गया था. टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन चोट के कारण वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने लंबे समय बाद क्रिकेट के छोटे फॉरमेट में वापसी की थी. अश्विन की जादुई गेंदों को बड़े से बड़े बल्लेबाज भी खेलने से कतराते हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 6 फरवरी से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हो वाला है. इस सीरीज में हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के 2 पसंदीदा खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. इस सीरीज से टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी करेंगे. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. IND vs WI Series: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये धुरंधर खिलाड़ी हुआ बाहर

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड सीरीज के बाद से ही टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट की वजह से बाहर हैं. चोटिल होने के जडेजा दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी नहीं जा सके, जिसकी वजह से टीम इंडिया को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. रवींद्र जडेजा लगभग पूरी तरह फिट हो गए हैं और भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

टीम इंडिया में जडेजा का रिप्लेसमेंट खोजना मुश्किल हो गया था. टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन चोट के कारण वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने लंबे समय बाद क्रिकेट के छोटे फॉरमेट में वापसी की थी. अश्विन की जादुई गेंदों को बड़े से बड़े बल्लेबाज भी खेलने से कतराते हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले एक या दो दिन में हो सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या ने नेट पर गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है.

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ पहले इस बात को मान चुके हैं कि रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का बैलेंस बिगड़ गया हैं. ऐसे में अगर ये दोनों ऑलराउंडर फिट रहते हैं तो राहुल द्रविड़ उन्हें जरूर टीम में शामिल करना चाहेंगे.

भारत-वेस्टइंडीज वनडे और टी20 सीरीज

पहला वनडे- 6 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)

दूसरा वनडे- 9 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)

तीसरा वनडे- 11 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)

पहला टी20- 16 फरवरी 2022 (कोलकाता)

दूसरा टी20- 18 फरवरी 2022 (कोलकाता)

तीसरा टी20- 20 फरवरी 2022 (कोलकाता)

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs Bangladesh 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS 1st Test 2024 Live Streaming: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में कल से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

WI vs BAN 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

WI vs BAN 1st Test 2024 Preview: कल से खेला जाएगा वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\