IND vs WI Series 2022: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, हार्दिक पांड्या की हो सकती हैं वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले एक या दो दिन में हो सकता है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 0-3 से शर्मनाक हार मिली. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या ने नेट पर गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज 6 फरवरी से होने वाला है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का दौरा टीम इंडिया के लिए एक बुरे सपने के जैसा था है. दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज (Test Series) में 1-2 से हराया तो वहीं वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई हैं. Ind Vs WI ODI Series 2022: वेस्टइंडीज के खिलाफ ये दिग्गज गेंदबाज मचा सकते हैं कोहराम, यहां पढ़ें पूरी खबर

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले एक या दो दिन में हो सकता है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 0-3 से शर्मनाक हार मिली. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या ने नेट पर गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है.

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम से बाहर किया गया था और उन्हें फिटनेस के कारण आराम दिया गया था. चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप में उनके लचर प्रदर्शन के बाद उन्हें संदेश देना चाहते थे, लेकिन वह अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें लंबे समय तक बाहर नहीं रखा जा सकता. हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी करेंगे.

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराशा किया हैं. युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों ही वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 9 फरवरी को और तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा. तीनों वनडे अहमदाबाद में होगा. वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकता हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

WI W vs BAN W 2nd ODI 2025 Preview: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी बांग्लादेश महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

AUS W vs ENG W 1st T20I 2025 Highlights: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड को 57 रनों से हराया, यहां देखें मैच का हाइलाइट्स वीडियो

AUS W vs ENG W 1st T20I 2025 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड को 57 रनों से हराकर 1-0 से बढ़त बनाई, बेथ मूनी ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WI W vs BAN W 2nd ODI 2025 Live Streaming: दूसरे वनडे बाग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी वेस्टइंडीज, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\