IND vs WI Series: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करने वाले होंगे पहले भारतीय बल्लेबाज

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज 6 फरवरी को आमने-सामने होंगे, जहां दोनों टीमें अहमदाबाद में पहला वनडे खेलेंगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) इस साल वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ घर पर पहली सीरीज खेलेगा. वेस्टइंडीज का भारत दौरा 6 फरवरी से शुरू हो रहा है. दौरे पर 3 वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे और टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 26 जनवरी को 18 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चोट के बाद वापसी की है वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली बना सकते हैं नया कीर्तिमान

टीम इंडिया में वापसी के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा की निगाहें टीम को साल 2022 की पहली वनडे और टी-20 सीरीज जिताने पर होगी. इसके अलावा रोहित  शर्मा वनडे सीरीज में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए नया इतिहास भी बना सकते हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को तीन वनडे और तीन टी 20 मुकाबले खेलने हैं. इन 6 मैचों में अगर रोहित शर्मा के बल्ले से 19 छक्के निकल जाते हैं, तो वे 400 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने वाले भारत के पहले सलामी बल्लेबाज बन जाएंगे. जबकि वे ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज होंगे. सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्कों का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, गेल ने 441 मैचों की 506 पारियों में बतौर सलामी बल्लेबाज 529 छक्के जड़े हैं.

बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अबतक 245 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 253 पारियों में 11423 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 381 छक्के देखने को मिले हैं. इसके अलावा रोहित ने 36 शतक भी जड़ें हैं. रोहित के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने बतौर सलामी बल्लेबाज 332 मैचों की 400 पारियों में 16119 रन सहित 227 छक्के जड़े हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं. बतौर सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 167 छक्के लगाए हैं.

बता दें कि बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 143 वनडे मैचों में 27 शतक की मदद से 7238 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से 221 छक्के निकले हैं. वहीं, रोहित ने 86 टी20 मुकाबलों में 2723 रन बनाए हैं. टी20 में रोहित ने 129 छक्के जड़े हैं. वहीं, टेस्ट में रोहित शर्मा ने 16 मैचों में ओपनिंग की है, जहां उनके बल्ले से 1462 रन निकले हैं और इस दौरान रोहित के बल्ले से 31 छक्के देखने को मिले हैं.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज 6 फरवरी को आमने-सामने होंगे, जहां दोनों टीमें अहमदाबाद में पहला वनडे खेलेंगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी.

Share Now

\