IND vs WI ODI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पिछले 10 वनडे सीरीज पर एक नजर, इस टीम ने मारी हैं बाजी
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (Photo Credits: PTI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) इस साल वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ घर पर पहली सीरीज खेलेगा. वेस्टइंडीज का भारत दौरा 6 फरवरी से शुरू हो रहा है. दौरे पर 3 वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे और टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को 18 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चोट के बाद वापसी की है वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वेस्टविंडीज टीम करीब दो साल बाद भारत आ रही है. Ind Vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा दोनों सीरीज में कप्तान, बुमराह, शमी को आराम

पिछली 10 वनडे सीरीज पर एक नजर-

पिछली 10 वनडे सीरीज का आंकड़ा देखें तो टीम इंडिया का पड़ला भारी हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 10 वनडे सीरीज में टीम इंडिया अजेय बनी हुई है. वेस्ट इंडीज आखिरी बार 2006 में टीम इंडिया को वनडे सीरीज हराने मे सफल रही थी. जहां ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 5 मैच की वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था. इसके बाद वेस्टइंडीज अपने घर पर और भारत में 10 वनडे सीरीज खेल चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया को हराने में नाकामयाब रही हैं.

बता दें कि पिछले 10 में से 4 वनडे सीरीज टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में खेला है. साल 2009 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में 4 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था. इसके बाद 2011 के वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने 3-2 से सीरीज पर कब्जा किया था. वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने जीत का सिलसिला 2017 और 2019 में भी जारी रखा.

वनडे में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को भारत में आखिरी बार 2002 में शिकस्त दी थी. तब वेस्टइंडीज ने 7 मैचों की वनडे सीरीज पर 4-3 से कब्जा किया था. इसके बाद वेस्टइंडीज 6 बार भारत आया, लेकिन हर बार एक बार भी टीम इंडिया को सीरीज नहीं हरा पाया. 2002 के बाद वेस्टइंडीज ने 2007, 2011, 2013, 2014, 2018 और 2019 में भारत का दौरा किया. पर वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ हैं.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज एक बार फिर 6 फरवरी को आमने-सामने होंगे, जहां दोनों टीमें अहमदाबाद में पहला वनडे खेलेंगी। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी.