IND vs WI ODI Series 2023: वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के पर इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इतने रन बनाते ही अपने नाम दर्ज कर सकते हैं ये महारिकॉर्ड

टीम इंडिया 12 जुलाई से 13 अगस्त तक कैरेबियाई दौरे पर जाएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने 11 जून को कार्यक्रम की घोषणा की हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. वहीं इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) तक नजर आएंगे. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के वनडे सीरीज (ODI Series) 27 जुलाई से खेली जानी है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अपने नाम एक महारिकॉर्ड को दर्ज कर सकते हैं.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से खेली जानी है. टेस्ट सीरीज के बाद 27 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी और 3 अगस्त से टी20 सीरीज खेली जानी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. IND vs WI Test Series 2023: वेस्टइंडीज की धरती पर इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें पूरी लिस्ट

दरअसल, विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 12898 रन हैं और उन्हें 13 हजार रन पूरे करने किए महज 102 रनों की दरकार है. वहीं रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 9825 रन बनाए हैं. इस सीरीज में रोहित शर्मा भी अपने 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं.

विराट कोहली के पास 13 हजार रन पूरे करने का मौका

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने से केवल 102 रन ही पीछे हैं. वहीं विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है और ऐसे में वो इश रिकॉर्ड को आसानी से दर्ज कर सकते हैं. हालांकि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, सचिन तेंदुलकर ने 18426 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली 12898 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज रन (वनडे में) 100/50
सचिन तेंदुलकर 18426 49/96
विराट कोहली 12898 46/65
सौरव गांगुली 11363 22/72
राहुल द्रविड़ 10889 12/83
एमएस धोनी 10773 10/73
रोहित शर्मा 9825 30/48

रोहित शर्मा के पास 10 हजार रन पूरे करना का सुनहरा मौका

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी वनडे क्रिकेट में इतिहास रच सकते हैं और एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. दरअसल, वनडे में रोहित शर्मा ने अब तक 9825 रन बनाए है और उन्हें 10 हजार का जादूई आंकड़ा छूने के लिए 175 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस उपलब्धि का आसानी से हासिल कर सकते हैं. वहीं रोहित शर्मा के पास वनडे क्रिकेट में इस एलीट क्लब में शामिल होने का काफी सुनहरा अवसर है.

वर्ल्ड में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज रन (वनडे में) 100/50
सचिन तेंदुलकर 18426 49/96
कुमार संगकारा 14234 25/93
रिकी पोंटिंग 13704 30/82
सनथ जयसूर्या 13430 28/68
विराट कोहली 12898 46/65

Share Now

संबंधित खबरें

ENG vs WI 3rd T20I 2024 Scorecard: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज़ में बनाई 3-0 की अजेय बढ़त, साकिब महमूद, इंग्लिश बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND vs SA 4th T20I 2024 Mini Battle: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत चौथे टी20 वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

IND vs SA 4th T20I 2024 Preview: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में बड़ी जीत के इंतेजार में होगी टीम इंडिया, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

IND vs SA 4th T20I Match Prediction: दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच आज खेला जाएगा महामुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\