Ind Vs WI ODI Series 2022: वनडे सीरीज में इस धुरंधर ऑलराउंडर की हुई टीम इंडिया में वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ मचा सकता हैं कोहराम

वॉशिंगटन सुंदर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल मुकाबले में सुंदर ने सौराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन बनाए, जिसमें 8 आतिशी चौके शामिल थे. सुंदर ने भारत के लिए चार टेस्ट मैच, 1 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं. भारत की पिचें हमेशा से स्पिनर्स को मदद करतीं है. ऐसे में सुंदर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) 6 फरवरी से वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस मैच से नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी करेंगे. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे. रोहित शर्मा के वापसी करते ही टीम में इस दिग्गज ऑलराउंडर की भी वापसी हुई हैं. ये दिग्गज खिलाड़ी घातक गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.  IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका, टीम इंडिया में होंगे बड़े फेरबदल

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में मौका मिला है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले सुंदर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे इसलिए उनकी जगह जयंत यादव को शामिल किया गया. जयंत का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में अब वेस्टइंडीज सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हो गई है. सुंदर बहुत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

वॉशिंगटन सुंदर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल मुकाबले में सुंदर ने सौराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन बनाए, जिसमें 8 आतिशी चौके शामिल थे. सुंदर ने भारत के लिए चार टेस्ट मैच, 1 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं. भारत की पिचें हमेशा से स्पिनर्स को मदद करतीं है. ऐसे में सुंदर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं. आईपीएल की बात करें तो आईपीएल में वॉशिंगटन सुंदर आरसीबी की तरफ से खेलते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी सुंदर ने मैच जिताऊ पारी खेली थी और चार विकेट भी चटकाए थे.

वहीं, दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज आर अश्विन का जलवा बिल्कुल ही नहीं चला. ना ही उन्हें विकेट से टर्न मिला और ना ही वो रन रोक पाए. ऐसे में आर अश्विन की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है. कुलदीप यादव ने अपनी घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं.

Share Now

\