IND vs WI 4th T20I: चौथे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव इन चार बल्लेबाजों को छोड़ देंगे पीछे, डेविड किलर मिलर से लेकर ग्लेन मैक्सवेल तक रिकॉर्ड होगा ध्वस्त

चौथे टी20 मुकाबले में अगर सूर्यकुमार यादव सात छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में डेविड मिलर, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और कॉलिन मुनरो को पछाड़ देंगे.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) के तीसरे मुकाबले में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम इंडिया अभी भी सीरीज में बरक़रार हैं. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से होगी.

वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ पहले 2 टी20 इंटरनेशनल में खामोशी के बाद तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर गरजा हैं. सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 188.64 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए थे. Bangladesh Announce Squad for Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन का बांग्लादेश टीम में हुआ सिलेक्शन, शाकिब अल हसन के नेतृत्व में खेलेगी टीम

इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के भी निकलें थे. सूर्यकुमार यादव ने जीते हुए टी20 मुकाबलों में 53 की औसत से (कम से कम 1,000 रन) रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पहले पायदान पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 68.26 की औसत से रन बनाए हैं.

बता दें कि टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में 14वें पायदान पर हैं. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए कुल 51 टी20 मुकाबले खेले हैं.

इस बीच सूर्यकुमार यादव ने 101 छक्के जड़ें हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में अगर सूर्यकुमार यादव सात छक्के लगाने में कामयाबी होते हैं तो सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चार दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे. इस खास लिस्ट में डेविड मिलर, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और कॉलिन मुनरो का नाम शामिल है.

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने अब तक 111 टी20 मुकाबलों में 104 छक्के लगाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 99 मुकाबलों में 105 छक्के जड़ें हैं. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से 98 मुकाबलों में 106 छक्के निकलें हैं. कॉलिंग मुनरो ने 65 मुकाबलों में 107 छक्के जड़ें हैं.

वहीं, टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अबतक कुल 51 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 49 पारियों में 45.64 की औसत से 1780 रन निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने तीन शतक और 14 अर्द्धशतक जड़ें है.

Share Now

संबंधित खबरें

Virat Kohli Stats In Boxing Day Test: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में विराट कोहली का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आकंड़ें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Full Highlights: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा, रेणुका ठाकुर सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 315 रनों का टारगेट, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\