IND vs WI 4th T20I Stats And Record Preview: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

टीम इंडिया ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की है. प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) के तीसरे मुकाबले में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम इंडिया अभी भी सीरीज में बरक़रार हैं. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से होगी.

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच आज रात 8 बजे से फ्लोरिडा में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच साल 2016 में पहला मुकाबला खेला गया था. उसके बाद साल 2019 में दोनों देशों ने इस मैदान पर टी20 मुकाबला खेला था. Yuzvendra Chahal Milestone: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, विकेटों के शतक के करीब पहुंचे; यहां देखें आंकड़े

हेड टू हेड आंकड़ें

बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 18 बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है और नौ बार वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की हैं. वहीं, एक गेम का कोई परिणाम नहीं निकला.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

टी20 में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन को 6000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ दो रनों की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या को 100 चौके पूरे करने के लिए चार चौकों की दरकार है.

टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल को 100 विकेट पूरे करने के लिए पांच विकेट की आवश्यकता हैं.

टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या को घर से बाहर 50 विकेट हासिल करने के लिए दो और विकेट की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 50 विकेट पूरे करने के लिए छह विकेट की दरकार हैं.

टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को 100 छक्का पूरे करने के लिए छह छक्कों की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को 1000 रन पूरे करने के लिए 12 रनों की आवश्यकता है.

टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को 50 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की दरकार हैं.

ऐसा है इस मैदान पर टी20 रिकॉर्ड

बता दें कि फ्लोरिडा के संट्रेल ब्रॉवर्ड रिलीजन पार्क में टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक 14 मुकाबले हुए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि सिर्फ दो बार ही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत सकीं है. इस मैदान पर 245 रन बन चुके है, लेकिन पहली पारी में इसका औसत स्कोर केवल 164 रनों का है और वहीं दूसरे बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 123 रनों का औसत स्कोर है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.

टीम इंडिया ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की है. प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की 83 रन पारी की मदद से 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

Share Now

\