IND vs WI 2nd Test 2019: धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड को ऋषभ पंत ने किया अपने नाम, साथ ही ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विकेट के पीछे शिकार करने के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

ऋषभ पंत: (Photo Credit: Getty Images)

IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को विकेट के पीछे शिकार करने के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 15वें टेस्ट के दौरान विकेट के पीछे अपना 50वां शिकार किया था. जबकि पंत ने यह उपलब्धि अपने 11वें टेस्ट में ही हासिल कर ली है. पंत ने कैरेबियाई टीम के दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने आए सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट का कैच पकड़कर यह उपलब्धि हासिल किया.

इस मामले में तीसरे और चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और नयन मोंगिया (Nayan Mongia) का नाम आता है. कार्तिक ने यह उपलब्धि अपने 16वें टेस्ट में हासिल की थी, वहीं नयन मोंगिया ने 19वें मैच में यह कारनामा किया था. यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत की खराब बल्लेबाजी पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कही ये बड़ी बात

इसके साथ ही ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार विकेटकीपर खिलाडी एडम गिलक्रिस्ट की भी बराबरी करने में कामयाब रहे. गिलक्रिस्ट ने भी अपने टेस्ट करियर के 11वें टेस्ट में विकेट के पीछे 50 शिकार करने में कामयाब हुए थे.

वहीं बात करें इस सबसे लंबे प्रारूप में विकेट के पीछे सबसे तेज 50 शिकार करने के मामले में तो तीन विकेटकीपर संयुक्त तौर से पहले स्थान पर आते हैं. जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क वाउचर, इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पेन ने अपने 10 टेस्ट मैच 50 शिकार किए हैं.

Share Now

\