IND vs WI 2nd T20I: सूर्यकुमार यादव से कैसे बच पाएगा वेस्टइंडीज, मेजबान टीम खिलाफ इतने की स्ट्राइक रेट से बनाते हैं रन

दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान सभी की निगाहें विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के उपर टिकी रहेंगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्य के आंकड़े भी बेहद शानदार हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने सात टी20 मुकाबले खेलते हुए सात पारियों में 40.33 की औसत से 242 रन बनाए हैं.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इन दिनों टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पांच मुकाबलों की टी20I सीरीज (T20I Series) खेली जा रही है. अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 6 अगस्त को खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से होगी. पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज (West Indies) ने 4 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.

दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान सभी की निगाहें विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के उपर टिकी रहेंगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्य के आंकड़े भी बेहद शानदार हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने सात टी20 मुकाबले खेलते हुए सात पारियों में 40.33 की औसत से 242 रन बनाए हैं. इस बीच सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 179.25 का रहा है. Alex Hales Retires From International Cricket: इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से कुल दो अर्द्धशतक निकले हैं. 32 वर्षीय बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 19 चौके और 16 छक्के जड़ें हैं. टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज ने अपने टी20 करियर के सर्वाधिक मुकाबले न्यूजीलैंड (08) के खिलाफ खेले हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का नाम आता है. सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ कुल सात-सात टी20 मुकाबले खेले हैं.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अबतक कुल 48 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 46 पारियों में 46.53 की औसत से 1675 रन निकले हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और 13 अर्द्धशतक दर्ज है.

दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं. ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है.

Share Now

\