IND vs WI 2nd T20I 2019: युजवेंद्र चहल आज रविचंद्रन अश्विन का तोड़ सकते हैं यह खास रिकॉर्ड
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अगर एक और सफलता प्राप्त करने में कामयाब होते हैं तो वह भारत के लिए T20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
India vs West Indies 2nd T20I Match 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला जाएगा. आज के मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अगर एक और सफलता प्राप्त करने में कामयाब होते हैं तो वह भारत के लिए T20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
फिलहाल चहल टीम से बाहर चल रहे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ बराबरी पर चल रहे हैं. बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने T20I क्रिकेट में भारत के लिए क्रमशः 52-52 विकेट लिए हैं. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd T20I 2019: दूसरे T20 मुकाबले में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया
बात करें दोनों खिलाड़ियों के T20I क्रिकेट करियर के बारे में तो युजवेंद्र चहल ने देश के लिए 35 T20 मैच खेलते हुए 35 इनिंग्स में 52 विकेट लिए हैं. इस दौरान चहल ने एक बार पांच विकेट और दो बार चार विकेट लिए. चहल का T20 क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन खर्च कर छह विकेट है.
वहीं बात करें रविचंद्रन अश्विन के बारे में तो अश्विन ने देश के लिए 46 T20 मैच खेलते हुए 46 इनिंग्स में 52 विकेट लिए हैं. अश्विन ने इस दौरान एक बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. रविचंद्रन अश्विन का T20 क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन खर्च कर चार विकेट है. जसप्रीत बुमराह 42 मैचों में 51 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st Test Match 2019: रविचंद्रन अश्विन ने इंदौर में किया कमाल, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल
बता दें कि T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के नाम है. मलिंगा के नाम इस फॉर्मेट में 79 T20 मैच के 79 इनिंग्स में 106 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. मलिंगा के बाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी 98 और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 92 विकेटों के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर स्थित हैं.