IND vs WI 1st T20I: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नज़रें
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज यानी 3 अगस्त को खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया के इन दिग्गज खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहेंगी.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल (T20I) मैच आज (3 अगस्त) खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम (Brian Lara Stadium of Trinidad) में रात 8 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले खेले गए वनडे मैच में टीम इंडिया ने 200 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में कई दिग्गज खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहेंगी.
वेस्टविंडीज की टीम अपने सबसे बुरे दौरे से गुजर रही है लेकिन टी20 क्रिकेट में इस टीम को किसी भी हालत में नहीं आंका जा सकता है. वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल के हाथों में हैं. IND vs WI 1st T20 Playing 11: आज होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच कांटे का मुकाबला, पहले टी20 में इन धुरंधरों के साथ उतर सकती हैं टीम इंडिया; प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज गंवाने वाली वेस्टइंडीज की टीम टी20 सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इसी मैदान पर वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला भी खेला गया था.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
सूर्यकुमार यादव
टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज़ में खेलते हुए नजर आए थे. वनडे में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा. ऐसे में पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पर सभी की नज़रें रहेंगी. टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हैं.
ईशान किशन
टीम इंडिया के विकेटकीपर और दिग्गज बल्लेबाज़ ईशान किशन इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज़ में बेहद ही शानदार लय में नजर आए थे. ईशान किशन ने तीन वनडे मैचों में 61.33 की औसत से 184 रन बनाए हैं. ईशान किशन सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. पहले टी20 मुकाबले में ईशान किशन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या पहले टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. तीसरे वनडे में हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी. टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या अपनी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
शुभमन गिल
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों अच्छे लय में नजर नहीं आ रहे हैं. शुभमन गिल टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिनशुभमन गिल ने तीसरे वनडे में बेहतरीन पारी खेली थी. ऐसे में टी20 सीरीज में शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल
वेस्टइंडीज दौरे पर युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने लाजवाब प्रदर्शन किया. हालांकि, वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल को खेलने का अवसर नहीं मिला. लेकिन टी20 में यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.