IND vs WI 1st T20 Playing 11: आज होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच कांटे का मुकाबला, पहले टी20 में इन धुरंधरों के साथ उतर सकती हैं टीम इंडिया; प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आगाज आज यानी 3 अगस्त से होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया पहले टेस्ट और फिर वनडे सीरीज जीत चुकी हैं.वनडे सीरीज (ODI Series) में 2 मैचों में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही कप्तान थे. अब हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलने उतरेगी.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बिच पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी. सीरीज के आखिरी के 2 मुकाबले फ्लोरिडा में होंगे. 5 मैचों की टी20 सीरीज 13 अगस्त को खत्म हो रही है. IND vs WI 1st T20 Pitch Report: आज के रोमांचक मुकाबले में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला! यहां देखें पिच रिपोर्ट

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहली टी20 सीरीज 2011 में खेली गई थी, जिसे टीम इंडिया ने जीता था. दोनों टीमों के बीच 8 बार टी20 सीरीज हुई है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे कई युवा खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं वेस्टइंडीज़ ने महज 7 मैच ही जीते हैं. इसके अलावा दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. हेड टू हेड आंकड़ों में टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ से काफी आगे है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

टीम इंडिया: शुभमन गिल, ईशान किशन/यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई.

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, काइल मेयर, ओडीन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसिन, अलजारी जोसेफ.