IND vs WI 1st T20 Pitch Report: आज के रोमांचक मुकाबले में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला! यहां देखें पिच रिपोर्ट
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया हैं. वहीं, अब दोनों टीमें टी20 सीरीज (T20 Series) में आपस में टकराएंगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज आज यानी 3 अगस्त से खेली जाएगी. टीम इंडिया की कमान दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में हैं. टीम इंडिया नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया हैं.

वेस्टविंडीज की टीम अपने सबसे बुरे दौरे से गुजर रही है लेकिन टी20 क्रिकेट में इस टीम को किसी भी हालत में नहीं आंका जा सकता है. वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल के हाथों में हैं. टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज गंवाने वाली वेस्टइंडीज की टीम टी20 सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इसी मैदान पर वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला भी खेला गया था. How To Watch IND vs WI 1st T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

पिच रिपोर्ट

बता दें कि ब्रायन लारा स्टेडियम में अब तक केवल एक ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2022 में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. इस पिच पर खेले गए इकौलते टी20 इंटरनेशनल में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने बाज़ी अपने नाम की है. वहीं इससे पहले टीम इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए वनडे मैच में भी टीम इंडियां ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार जीत हासिलकी थी. पिच शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित होती है. इसके बाद मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है.

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम मैदान के टी20 इंटरनेशनल और टी20 आंकड़े

इस स्टेडियम में अब तक महज एक ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2022 में खेले गया था.

इकलौते टी20 इंटरनेशनल में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाज़ी मारी थी.

इकलौते टी20 इंटरनेशनल में हाई स्कोर 190/6 रनों का है.

इस स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम टोटल 122/8 रनों का है.

इस स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल में हाई स्कोर रहित शर्मा (64 रन) के नाम दर्ज है.

इस स्टेडियम में आर अश्विन ने टी20 इंटरनेशनल मैच में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं.

इस स्टेडियम में अब तक टी20 इंटरनेशनल में 12 छक्के और 26 चौके लग चुके हैं.

इस स्टेडियम में कुल 36 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 17 और रन चेज करने वाली टीमों ने 18 में जीत दर्ज की है.

इस स्टेडियम में टी20 का हाई स्कोर 190 और सबसे कम स्कोर 55 रनों का रहा है.

इस स्टेडियम में टी20 में अब तक कुल 393 छक्के और 685 चौके लग चुके हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

टीम इंडिया: शुभमन गिल, ईशान किशन/यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई.

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, काइल मेयर, ओडीन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसिन, अलजारी जोसेफ.