Ind vs SL: सीएसके के इस खिलाड़ी का दावा, MS Dhoni और Faf Du Plessis से मिले बैटिंग टिप्स से मुझे श्रीलंका में होगा फायदा
रुतुराज गायकवाड (Photo Credit: Facebook)

मुंबई: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. ऋतुराज गायकवाड़ श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेल सकते हैं. गायकवाड़ ने कहा कि आईपीएल में खेलने से उन्हें श्रीलंका दौरे में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) और फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) ने आईपीएल (IPL) के दौरान उन्हें जो बैटिंग टिप्स दिए थे उससे उन्हें काफी फायदा इस दौरे पर होगा.  Ind vs SL: ये 6 युवा खिलाड़ी श्रीलंका में मचा सकते है गदर, टीम में जगह के लिए बड़े खिलाड़ियों को दे सकते है टक्कर

बता दें कि युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में सीएसके की टीम का हिस्सा हैं. पिछले दो सीजन से वो टीम के लिए फाफ डू प्लेसी के साथ ओपनिंग कर रहे हैं. पहले और दूसरे सीजन में उन्होंने जबरदस्त बैटिंग की.

एक इंटरव्यू में ऋतुराज ने कहा कि जब भी आप अपने आसपास एमएस धोनी, फाफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना को देखते हैं तो आपके अंदर आत्मविश्वास आ जाता है. माही भाई के शब्द मुझे काफी प्रेरित करते हैं. धोनी ने कई बार नेट्स में मेरी कमियों के बारे में बताया हैं. फाफ डु प्लेसिस क्रिकेट के बारे में हमेशा बात करते हैं और नई नई बातें बताते हैं. उन दोनों की दी हुई बैटिंग टिप्स को मैं श्रीलंका दौरे पर इस्तेमाल करूंगा.

ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके की तरफ से किसी भी आईपीएल के सीजन में लगातार 5 फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं. यह कारनामा उन्होंने आईपीएल 2020 में किया था. आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन के बाद उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में चुन लिया गया. गायकवाड़ को लिमिटेड ओवर्स मैचों के दौरान प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.