IND vs SL Test Series: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने ढाया हैं कहर, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: हाल ही खेले गए टी20 सीरीज (T20 Series) में श्रीलंका (Sri Lanka) का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका का पूरी तरह से सफाया करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 4 मार्च सुबह 9:30 बजे से मोहाली (Mohali) में शुरू होगा.  रोहित बतौर टेस्‍ट कप्‍तान अपने नए सफर का आगाज करेंगे. IND vs SL 1st Test: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में विराट कोहली और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला कल सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. कप्‍तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्‍तान विराट कोहली के लिए ही मोहाली में खेला जाने वाला पहला टेस्‍ट मैच खास है. ये मुकाबला बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का पहला और विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा.

इन बल्लेबाजों ने में बनाए है सबसे ज्यादा रन-

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने 25 मैचों में 1995 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में जबरजस्त हैं.

राहुल द्रविड़

इस लिस्ट में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं. श्रीलंका के खिलाफ राहुल द्रविड़ का बल्ला आग उगलता था. द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ 1508 रन बनाए हैं.

वीरेन्द्र सहवाग

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. श्रीलंका के खिलाफ वीरेन्द्र सहवाग ने 11 टेस्ट मैचों में 1239 रन ठोके हैं. श्रीलंका के खिलाफ वीरेन्द्र सहवाग का औसत बेहद जोरदार रहा है.

टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया की नजर श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज पर हैं. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा. मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेल गए हैं. इसमें 7 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि पांच ड्रॉ रहे हैं.

टेस्ट मैचों की सीरीज

पहला टेस्ट मैच : 4 से 8 मार्च : मोहाली

दूसरा टेस्ट मैच : 12 से 16 मार्च बेंगलुरु

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.