IND vs SL T20I Series: टी20 सीरीज में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें, मचा सकते हैं कोहराम

तीन जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चूका हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए युवा आलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है. श्रीलंका के खिलाफ इन खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

सूर्यकुमार यादव ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा. जिसको लेकर 27 दिसंबर को टीम का एलान कर दिया गया. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है. ऐसे में इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौपी गई है. कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

गौरतलब है कि टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, वनडे सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम को संभालते हुए दिखाई देंगे. चलिए जानते हैं कि टी20 सीरीज में टीम इंडिया के किन खिलाड़ियों के ऊपर सबकी नजरें होंगी. IND vs SL T20I Series: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच किसका पलड़ा है भारी, जानें सबसे ज्यादा रन से लेकर सब कुछ

संजू सैमसन

संजू सैमसन को भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं दिए जाते, लेकिन फिर भी इस बल्लेबाज को वाइट बॉल क्रिकेट में बड़े-बड़े शॉट जड़ने के लिए वर्ल्ड भर में जाना जाता है. संजू सैमसन के फैंस की संख्या विश्व भर में बहुत ज्यादा मात्रा में है. ये बल्लेबाज भी श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की दम रखता है.

ईशान किशन

इस दिनों टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में ईशान किशन ने बांग्लादेश दौरे पर वनडे मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोका था. ऐसे में अगर ईशान किशन का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ चला तो वह गेंदबाजों पर भारी पड़ जाएंगे और अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.

सुर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे पहले नंबर पर काबिज हैं. अगर सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी चला तो यह श्रीलंका के गेंदबाजों की लाइन लेंथ ख़राब कर सकते हैं.

Share Now

\