IND vs SL T20 Series: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में बृहस्पतिवार को खेले गए पहले टी20 मैच (T20 Series) में भारतीय टीम (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 62 रन से हरा दिया. वहीं, भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं, टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वह विराट कोहली (Virat Kohli) से आगे निकल गए हैं. IND vs SL 1st T20: पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रनों से रौंदा, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम के लिए लगातार 10वीं जीत दर्ज की है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 टी20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जीते थे. उसके बाद तीन वनडे और 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया था. अब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में रौंदा है. इस तरह से रोहित शर्मा बतौर कप्तान लगातार 10 मैच जीत चुके हैं.

इसी के साथ रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा ने घर पर 15 टी20 मैच जीते हैं. रोहित ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की बराबरी की है. रोहित ने ये कारनामा सिर्फ 16 मैचों में हासिल किया है. रोहित के पास श्रीलंका के खिलाफ अगले दो मैचों में आगे निकलने का सुनहरा मौका है. रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने 13 टी20 मुकाबले जीत कर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं एमएस धोनी 10 जीत के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.