IND vs SL: पिछले 24 सालों में श्रीलंका से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारा है भारत, यहां देखें आंकड़े

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच कुल 18 वनडे सीरीज हो चुकी है जिसमें से 13 सीरीज भारत ने अपने नाम किया हैं. वहीं श्रीलंका अभी तक दो ही बार भारत को वनडे सीरीज में मात देने में कामयाब रहा है. श्रीलंका ने आखिरी बार अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में 1997 में वनडे सीरीज हराई थी. इस बार उनके पास बेहतरीन मौका है.

भारत-श्रीलंका सीरीज (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 18 जुलाई से वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज होगा. वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) भी खेली जाएगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 25 जुलाई से होगी. श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है और राहुल द्रविड़ (Rahul Darvid) को टीम का हेड कोच बनाया गया हैं. विराट कोहली और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं. IND vs SL: भारत-श्रीलंका के मैचों के टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, जानें किस समय खेले जाएंगे मुकाबले

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच कुल 18 वनडे सीरीज हो चुकी है जिसमें से 13 सीरीज भारत ने अपने नाम किया हैं. वहीं श्रीलंका अभी तक दो ही बार भारत को वनडे सीरीज में मात देने में कामयाब रहा है. श्रीलंका ने आखिरी बार अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में 1997 में वनडे सीरीज हराई थी. इस बार श्रीलंका के पास बेहतरीन मौका था. अब मुश्किल लग रहा हैं.

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद श्रीलंका के सपोर्ट स्टाफ समेत एक खिलाड़ी भी कोविड पॉजिटिव पाया गाय है. श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजिलो मैथ्यूज ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए भारत के खिलाफ सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में श्रीलंकाई टीम काफी कमजोर नजर आ रही है.

दूसरी तरफ, टीम इंडिया में कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया हैं. भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, रुतुराज गायकवाड़ और वरुण चक्रवर्ती को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन इन सभी ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया जिसके दम पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली. इन खिलाड़ियों में टैलेंट बहुत हैं.

श्रीलंका दौरे के लिए उपकप्तान बनाए गए भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि हमारे पास बढ़िया खिलाड़ी हैं और उन्हें आईपीएल का अनुभव है. वे भले ही युवा है लेकिन उनके पास आईपीएल का अनुभव है. वे लंबे समय से टी20 में खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी टीमों के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है.

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम: 

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.

Share Now

\