IND vs SL, CWC 2019: जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया अपने विकेटों का शतक
जसप्रीत बुमराह (Photo Credits: Twitter)

IND vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 44वें मुकाबले में आज भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को पवेलियन लौटाते ही अपने वनडे क्रिकेट करियर का 57वां मैच खेलते हुए 100 विकेट पूरे कर लिए हैं.

बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में शानदार फॉर्म में चल रहे बुमराह ने इस विकेट के साथ ही इस टूर्नामेंट का अपना 15वां विकेट भी झटका. बात करें बुमराह के वनडे क्रिकेट करियर की तो उन्होंने आज के खेले जा रहे मैच के विकेट को लेकर 101 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. टेस्ट मैचों की बात करें तो बुमराह ने देश के लिए खेलते हुए 10 मैचों में 49 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: बाबर आजम ने तोडा जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड, बनें पाकिस्तान के लिए एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

वहीं उनके T20 प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने देश के लिए अब तक 42 T20 मैच खेले हैं, जिसमें 51 विकेट झटके हैं. बता दें कि आज के मैच में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम के लिए दिमुथ करुणारत्ने (10) और कुशल परेरा (18) ने पारी की शुरुआत की.

दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट लिए 3.4 ओवर में 17 रन जोड़े, लेकिन इसी स्कोर पर बुमराह ने श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को 10 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौटाते हुए अपने विकेटों का शतक पूरा किया. इसके बाद बुमराह ने श्रीलंकाई टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा (18) भी आउट करते हुए विपक्षीय टीम को दूसरा बड़ा झटका दिया. टीम का स्कोर फिलहाल 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन है.