IND vs SL, CWC 2019: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात, रोहित शर्मा को मिला मैन ऑफ द मैच
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo: PTI)

IND vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 44वें मुकाबले में आज लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में भारतीय टीम ने शानदारी बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम द्वारा दिए गए 265 रनों के लक्ष्य को 6.3 ओवर शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया, और इसी के साथ ही एक बार फिर अपने 9 मैचों के बाद 7 जीत, 1 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 15 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं श्रीलंका की टीम अपने 9 मैचों के बाद 3 जीत, 4 हार और 2 मैचों के रद्द होने की वजह से 8 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर रही.

बता दें कि आज श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत (India) के सामने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 265 रनों का लक्ष्य रखा था. श्रीलंका के लिए टीम के दिग्गज बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 128 गेदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. मैथ्यूज के अलावा टीम के लिए आज कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 10, कुशल परेरा ने 18, अविश्का फर्नांडो ने 20, कुशल मेंडिस ने 03, लाहिरू थिरिमाने ने 53, धनंजय डी सिल्वा ने नाबाद 29, थिसारा परेरा ने 02 और इसुरु उदाना ने नाबाद 01 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IND vs SL, CWC 2019: रोहित शर्मा ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, लेकिन सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके

भारतीय टीम के लिए आज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवरों के स्पेल में मात्र 37 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके. बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 सफलताए प्राप्त की.

जवाब में श्रीलंका द्वारा दिए गए 265 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 43.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा ने 94 गेदों का सामना करते हुए 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, और इस दौरान कई सारे रिकार्ड्स भी अपने नाम किए. रोहित शर्मा के अलावा भारतीय टीम के लिए उनके साथी सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने 118 गेदों का सामना करते हुए 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. बता दें कि राहुल के वर्ल्ड कप क्रिकेट करियर का यह पहला शतक रहा.

यह भी पढ़ें- IND vs SL, CWC 2019: रविंद्र जड़ेजा के पहले विकेट की खुशी में संजय मांजरेकर ने उन्हें कहा स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा भारत के लिए आज कप्तान विराट कोहली ने 30, ऋषभ पंत ने 04, और हार्दिक पंड्या ने 4 रन बनाए. श्रीलंका की बात करें तो टीम के लिए आज लसिथ मलिंगा, कासुन रचिथा और इसुरु उदाना ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए. बता दें कि भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा को 103 रनों की शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है.