IND vs SL: देवदत्त पडिक्कल ने अपने डेब्यू मैच को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें

बता दें कि दूसरे टी20 मुकाबले में डेब्यू करते ही देवदत्त पडिक्कल ने एक अनोखा इतिहास रच दिया है. पडिक्कल भारत के लिए खेलने वाले 21वीं सदी के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. पडिक्कल का जन्म 7 जुलाई 2000 को हुआ था.

देवदत्त पडिक्कल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: बुधवार को भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से 4 नए खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. इन खिलाड़ियों में नितीश राणा (Nitish Rana), देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और चेतन सकारिया (Chetan Sakaria) का नाम शामिल था. आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करे के बाद श्रीलंका दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया गया. देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs SL 1st T20: इन भारतीय धुरंधरों ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में लगाए हैं सर्वाधिक छक्के

देवदत्त पडिक्कल ने कहा कि टीम इंडिया के लिए पहला मैच खेलना एक शानदार फीलिंग है. सभी लोग इस मौके के लिए काफी उत्सुक थे. इस मैच में बल्लेबाजी करना एक पेचीदा मामला था. हमें इस बात का ध्यान रखना था कि हमारे पास ज्यादा बल्लेबाज नहीं और उसी के अनुसार हमें पारी को संभल कर आगे बढ़ाना था. हम श्रीलंका को एक अच्छा टारगेट देना चाहते थे. हमें पता था कि हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं.

बता दें कि दूसरे टी20 मुकाबले में डेब्यू करते ही देवदत्त पडिक्कल ने एक अनोखा इतिहास रच दिया है. पडिक्कल भारत के लिए खेलने वाले 21वीं सदी के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. पडिक्कल का जन्म 7 जुलाई 2000 को हुआ था. क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होने के बाद यह मुकाबला एक दिन देरी से खेला जा रहा है और पांड्या के संपर्क में आए 8 खिलाड़ी भी इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. इस वजह से इन चार खिलाड़ियों को आज डेब्यू करने का मौका मिला है.

दूसरे टी20 मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल ने छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली. उन्होंने 23 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए. उनकी पारी का अंत वानिंदु हसरंगा ने किया. पडिक्कल ने यूएई में हुए आईपीएल 2020 के एडिशन में 400 से अधिक रन बनाए.

Share Now

\