IND vs SL 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा तीसरा ती20 मुकाबला, यहां देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आकड़ें
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज पल्लेकेले में खेला जाएगा. तीन मैचों की टी20 में टीम इंडिया 2 -0 से आगे हैं. पहले टी20 म टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करके मैच जीता. वहीं दुसरे टी20 मैच में चेस करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.
IND vs SL 3rd T20I: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज पल्लेकेले में खेला जाएगा. तीन मैचों की टी20 में टीम इंडिया 2 -0 से आगे हैं. पहले टी20 म टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करके मैच जीता. वहीं दुसरे टी20 मैच में चेस करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. ऐसे में तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम मेजबान टीम का 3-0 सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम आखिरी टी20 मुकाबले को जीतना चाहेगी। ताकि टीम इंडिया टी20 सीरीज में क्लेन स्वीप करने में असफल रहे. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढ़ें: IND vs SL 3rd T20I 2024 Preview: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में जीत के साथ क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
बता दें की भारत और श्रीलंका की टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 31 बार भिड़ी चुकी हैं. इस दौरान भारत ने 21 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका के खाते में सिर्फ 9 जीत दर्ज है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा भी रहा है. भारत ने श्रीलंका में 10 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 5 में जीत नसीब हुई है जबकि 3 मैचों में मेजबान श्रीलंका विजयी रहा है. वहीं टीम और श्रीलंका ने भारत में कुल 17 टी20 मैच खेल चुकी हैं जिसमें टीम इंडिया ने 13 मैच जीते. वहीं श्रीलंका ने 3 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.
27 जुलाई से श्रीलंका दौरे की शुरुआत
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल (भारत ने 43 रन से जीता)
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल (भारत ने 7 विकेट से जीता)
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
दोनों टीमों की स्क्वाड
टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.