IND vs SL 3rd T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

इस सीरीज में तीन मैच खेले जाने हैं. पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत लिया हैं. वहीं पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 16 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. सीरीज का तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आज टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम इंडिया और दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के नेतृत्व वाली श्रीलंका जीत के लिए राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में आपस में भिड़ेंगी. ये मुकाबला शाम सात बजे खेला जाएगा.

इस सीरीज में तीन मैच खेले जाने हैं. पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत लिया हैं. वहीं पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 16 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. सीरीज का तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा. वहीं टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे. हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान अबतक सिर्फ एक ही मैच हारे है. हार्दिक ने कप्तान के रूप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया. Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत के दाएं घुटने के लिगमेंट का मुम्बई में ऑपरेशन हुआ- रिपोर्ट

इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज में अभी तक कुछ खास नहीं किया हैं. लेकिन बड़े मैचों में पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से कोहराम मचा देते हैं. ऐसे में आज के फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या पर सबकी निगाहें होंगी.

सुर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे पहले नंबर पर काबिज हैं. पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव सस्ते में आउट हो गए थे. वहीं, दूसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका. अगर सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी चला तो यह श्रीलंका के गेंदबाजों की लाइन लेंथ ख़राब कर सकते हैं.

शिवम मावी

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपना डेब्यू कर लिया हैं. पहले टी20 मुकाबले में शिवम मावी ने चार विकेट चटकाए थे. आईपीएल स्टार शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल मिनी ऑक्शन में 6 करोड़ रुपये में खरीदा. शिवम मावी ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित किया है और अब बारी है टीम इंडिया के लिए कमाल करने की. तीसरे टी20 मुकाबले में भी सबकी निगाहें शिवम मावी पर होगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी.

श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिन्दु हसरंगा (उपकप्तान), महेश तीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, चामिका करुणारत्ने.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

BMC Election 2026: 8 साल बाद मुंबई में होगा बीएमसी का चुनाव, 227 वार्डों में 15 जनवरी को वोटिंग, जानें पूरा शेड्यूल, गठबंधन और बड़े वादे

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

\