IND VS SL 3rd ODI LIVE: भारत ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, इन 5 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैच में जीत चुकी है और सीरीज पर कब्जा भी कर लिया हैं. अब तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. भारतीय टीम में 6 बदलाव किए हैं. पदार्पण कर रहे पांच खिलाड़ियों के साथ-साथ नवदीप सैनी भी टीम में शामिल हैं.
मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जा रहा हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की ओर से आज के मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan), क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya), दीपक चहर (Deepak Chahar), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को आराम दिया गया है. IND vs SL: इन भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया है सर्वाधिक स्कोर
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैच में जीत चुकी है और सीरीज पर कब्जा भी कर लिया हैं. अब तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. भारतीय टीम में 6 बदलाव किए हैं. पदार्पण कर रहे पांच खिलाड़ियों के साथ-साथ नवदीप सैनी भी टीम में शामिल हैं. संजू सैमसन, नितीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर को डेब्यू कैप सौंपी गई.
बता दें, 1980 के बाद ये पहली बार है जब एक वनडे मैच में भारत की ओर से 5 खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, श्रीलंका की टीम में भी तीन बदलाव किए गए हैं. प्रवीण जयाविक्रमा, अकिला धनंजय और रमेश मेंडिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
श्रीलंका की प्लेइंग XI: अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजापक्षा, धनंजय डीसिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ना, दुश्मांता चमीरा, अकिला धनंजय, प्रवीण जयाविक्रमा.
भारत की प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, हार्दिक पंड्या, के गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन साकरिया.