IND vs SL 3rd ODI: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
टीम इंडिया बनाम श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त ले चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया कल तीसरे मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया का तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में शानदार रिकॉर्ड रहा है.

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन मे बदलाव तय है. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिल सकता है. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. IND vs SL 3rd ODI: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, भारत का लक्ष्य श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप

टीम इंडिया सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकूमार यादव भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी आखिरी मुकाबले में शामिल किया जा सकता है.

इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज में अभी तक कुछ खास नहीं किया हैं. लेकिन बड़े मैचों में पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से कोहराम मचा देते हैं. ऐसे में आज के फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या पर सबकी निगाहें होंगी.

सुर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे पहले नंबर पर काबिज हैं. दोनों मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं मिला. वहीं, तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जा सकती हैं. अगर सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी चला तो यह श्रीलंका के गेंदबाजों की लाइन लेंथ ख़राब कर सकते हैं.

ईशान किशन

टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को तीसरे और आखिरी वनडे में मौका मिल सकता हैं. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में ईशान किशन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, उमरान मलिक.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.