IND vs SL 2nd Test Day 1: टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा तोड़ सकते हैं केएल राहुल का ये रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

मोहाली टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने पहले बल्ले से नाबाद 175 रन की धमाकेदार पारी खेलकर धमाल मचाया उसके बाद अपनी फिरकी से भी कहर बरपाते हुए 9 विकेट चटकाए. टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका की पहली पारी में 41 रन देकर पांच और दूसरी पारी में 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. मैच में जडेजा ने 87 रन देकर कुल 9 विकेट झटके.

रवींद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter/BCCI)

बेंगलुरु: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मैच आज से बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. ये टेस्ट मैच डे नाइट फॉरमेट में हो रहा हैं, जो पिंक बॉल से खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया श्रीलंका का टेस्ट सीरीज में पूरी तरह 2-0 से सफाया करना चाहेगी. इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने के लिए टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. पहला टेस्ट मैच भारत ने पारी और 222 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली थी. इस मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. IND vs SL 2nd Test Day 1: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन के पास इतिहार रचने का सुनहरा मौका, बना सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अब तक 58 टेस्ट मैचों में 241 विकेट झटके हैं. अगर वो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में 9 विकेट और हासिल कर लेते हैं, तो वह कई दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं. टीम इंडिया के लिए जडेजा सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में बीएस चंद्रशेखर को पीछे छोड़ सकते हैं. चंद्रशेखर ने 58 टेस्ट मैचों में 242 विकेट अपने नाम किए हैं.

रवींद्र जडेजा ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. जडेजा ने अपनी बैटिंग से बड़े से बड़े गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं. जडेजा के पास टेस्ट मैचों में 2500 रन पूरे करने का भी सुनहरा मौका है. अब तक 58 टेस्ट मैचों में जडेजा ने 2370 रन बनाए हैं. इस दौरान जडेजा के बल्ले से 2 शतक और 17 अर्धशतकीय पारी निकली हैं. जडेजा अगर बेंगलुरु टेस्ट में 130 रन बना लेते हैं तो वे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. केएल राहुल ने 43 मैचों में 2547 रन बनाए हैं.

मोहाली टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने पहले बल्ले से नाबाद 175 रन की धमाकेदार पारी खेलकर धमाल मचाया उसके बाद अपनी फिरकी से भी कहर बरपाते हुए 9 विकेट चटकाए. इस बीच टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी थी. टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका की पहली पारी में 41 रन देकर पांच और दूसरी पारी में 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. मैच में जडेजा ने 87 रन देकर कुल 9 विकेट झटके. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 103 रन जोड़े.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Live Streaming: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Jasprit Bumrah Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह पर्थ में किया कमाल, अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले बने दूसरे गेंदबाज

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Preview: पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छिड़ेगी वापसी की जंग, यहां जानें मौसम, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

IPL 2025 Schedule: BCCI ने किए आईपीएल के अगले तीन सीजन की तारीखों का ऐलान, यहां जानें विदेशी खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट, कुल मैचों की संख्या समेत कब होगा आगामी सीजन का आगाज

\