मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया. मुकाबला बेहद ही रोमांचक था. श्रीलंका ने मैच में पकड़ बना ली थी पर दीपक चहर (Deepak Chahar) ने शानदार पारी खेलकर मैच को भारत की झोली में दाल दिया. इस जीत के साथ भारत ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. Ind vs SL 2nd ODI: दीपक चाहर ने ठोका अपना पहला अर्धशतक, भारत को जीत के लिए 31 रन चाहिए
दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार के बीच 8वें विकेट के लिए 77 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. भुवी ने 19 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और दीपक चहर का साथ दिया. दूसरे वनडे में मेजबान टीम श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए हैं. श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौका की मदद से 65 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
2nd ODI. It's all over! India won by 3 wickets https://t.co/HHeGcqYsmm #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 20, 2021
चरिथ असलंका के अलावा टीम के लिए अविष्का फर्नांडो ने 71 गेंद में 4 चौके और एक छक्का की मदद से 50 रन बनाए. विकेटकीपर खिलाड़ी मिनोड भानुका ने 42 गेंद में 6 चौके की मदद से 36, धनंजया डी सिल्वा ने 45 गेंद में एक चौका की मदद से 32 रन की पारी खेली. चमिका करुणारत्ने ने 5 चौके की मदद से 33 गेंदों पर 44 रन बनाए.
India win and gain an unassailable 2-0 series lead 💪
Deepak Chahar's heroics with the bat seal a three-wicket victory for the visitors!#SLvIND | https://t.co/mazzKoaauY pic.twitter.com/Q7fQA1Dqch
— ICC (@ICC) July 20, 2021
दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाज नहीं चले और एक-एक कर अपना विकेट देते चले गए. पृथ्वी शॉ ने 3 चौके की मदद से 11 गेंदों में 13 रन बनाए. कप्तान शिखर धवन ने थोड़ी जुझारी पारी खेली. धवन ने 6 चौकों की मदद से 38 गेंद पर 29 रन बनाए. ईशान किशन महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मनीष पांडे ने पारी को संभाला था पर वो भी रन आउट हो गए. मनीष ने 31 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके लगाए. सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की पर टीम को जीत नहीं दिला पाए. यादव ने 44 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 53 रन बनाए.
क्रुणाल पांड्या ने 35 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या तो बिना खाता खोले ही शनाका को अपना विकेट थमा बैठे. दीपक चहर ने अच्छी बल्लेबाजी की और 82 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाए और भारत को जीत दिलवाई.
श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने 3 विकेट चटकाए. कसुन रजिथा, लक्षन संदाकानी और दासुन शनाका को एक-एक विकेट मिले. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा.