IND vs SL 1st Test Day 1: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बात

रोहित शर्मा ने देश के 35वें टेस्ट कप्तान के रूप में कमान संभाली है. इसी के साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया हैं. रोहित शर्मा तीनों फॉरमेट में गैर सलामी बल्लेबाज के रूप में करियर की शुरुआत करने के बाद तीनों ही फॉरमेट में बतौर कप्तान पहले मैच में पारी की शुरुआत करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज आज मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर रही है. इस बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs SL 1st Test Day 1: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड, यहां पढें पूरी खबर

दिनेश कार्तिक ने कहा है कि टीम इंडिया को एक ही कप्तान की आवश्यकता है. तीनों फॉरमेट के लिए एक कप्तान के साथ व्यवहार करना बहुत आसान है. एक बार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने कहा था कि बंटी हुई कप्तानी भारत में अच्छी तरह से काम नहीं करती है. हमारे साथ ऐसा कभी नहीं रहा है.

दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के बारे में कहा कि हर बार रोहित ने जिस भी चीज को टच किया है, वह सोना बन गई हैं. वह जिस भी सीरीज का हिस्सा रहे हैं, उन्होंने जबरदस्त जीत हासिल की है. रोहित ने गेंदबाजों का सही तरह इस्तेमाल किया है और बल्लेबाजों का आत्मविश्वास बढ़ाया है. जो भी मैच रोहित ने खेला हैं, उनमें काफी अच्छी रणनीति नजर है. जिस तरह रोहित खिलाड़ियों से बात करते हैं और पूछकर डीआरएस लेते हैं, यह बहुत अच्छी बात है.

रोहित शर्मा ने देश के 35वें टेस्ट कप्तान के रूप में कमान संभाली है. इसी के साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया हैं. रोहित शर्मा तीनों फॉरमेट में गैर सलामी बल्लेबाज के रूप में करियर की शुरुआत करने के बाद तीनों ही फॉरमेट में बतौर कप्तान पहले मैच में पारी की शुरुआत करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले दुनिया का और कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका हैं. विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट हैं. विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय और दुनिया के 71वें क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं.

Share Now

\