IND vs SL 1st T20 Match 2020: भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका, पढ़ें लिस्ट
विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह (Photo Credits: Getty Images)

India vs Sri Lanka 1st T20I Match 2020: भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 श्रृंखला का पहला मुकाबला आज गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जाएगा. बात करें दोनों टीमों के बीच अबतक खेले गए मैचों के बीच प्रदर्शन के बारे में तो टीम इंडिया (Team India) हमेशा ही मेहमान टीम के उपर भारी रही है, लेकिन भारतीय टीम को लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की अगुवाई वाली युवा टीम से कड़ी टक्कर मिल सकती है. जी हां मेहमान टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है. मैच के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-

1- टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने क्रमशः 52-52 विकेट लिए हैं. वहीं टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 51 विकेट चटकाए हैं. ऐसी स्थिति में आज जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल के पास देश के लिए इस फॉर्मेट में सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका है.

यह भी पढ़ें- IND vs SL 1st T20 Match 2020: गुवाहाटी में श्रीलंका को शिकस्त देनें के लिए इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली

2- भारत के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने T20 क्रिकेट में देश के लिए अबतक 19 मैच खेलते हुए 19 इनिंग्स में 37 विकेट चटकाए हैं. वहीं टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 40 T20 मैच खेलते हुए 39 इनिंग्स में 38 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में अगर आज कुलदीप यादव और दो सफलता प्राप्त करने में कामयाब होते हैं तो वह पांड्या को इस फॉर्मेट में पीछे छोड़ देंगे.

3- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ आज एक रन बनाते ही T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एक स्थान पर स्थित हैं. बता दें की दोनों खिलाड़ियों के नाम इस फॉर्मेट में फिलहाल 2633-2633 रन दर्ज है.

4- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (K. L. Rahul) ने अबतक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में देश के लिए 34 मैच खेलते हुए 31 इनिंग्स में 1138 रन बनाए हैं. केएल राहुल के बल्ले से अगर आज और 40 रन निकलते हैं तो वह टीम के पूर्व महान ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को रनों के मामले में पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि युवराज ने देश के लिए 58 मैच खेलते हुए 51 इनिंग्स में 1177 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs SL T20 Series 2019: क्या पहला T20 मैच होगा रद्द?

5- टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 14 मैच खेलते हुए 13 इनिंग्स में 226 रन बनाए हैं. अय्यर के बल्ले से 11 रन और आज निकलते हैं तो वह टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को पीछे छोड़ देंगे. यूसुफ पठान ने 22 T20I मैच खेलते हुए 18 इनिंग्स में 236 रन बनाए हैं.

वहीं अय्यर के बल्ले से आज अगर आज कुल 24 रन निकलते हैं तो वह यूसुफ पठान सहित रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को भी पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि उथप्पा ने देश के लिए 13 T20I मैच खेलते हुए 12 इनिंग्स में 249 रन बनाए हैं.