IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती हैं जगह
बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन होंगे और भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान बनाया गया है. इस टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. शिखर धवन, श्रीलंका के खिलाफ आसानी से रन बनाना चाहेंगे. वनडे में उनका औसत 45 से अधिक है और वह इसमें सुधार करना चाहेंगे.
मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 18 जुलाई से वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज होने वाला हैं. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए सबसे बड़ी चिंता प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा. भारत के पास 6 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. भारत ने श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम चुनी है. ऐसे में प्लेइंग 11 चुनने में काफी मशक्कत करनी होगी. IND vs SL ODI Series: वनडे सीरीज में इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें , एक नजर इनके आंकड़े पर
बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन होंगे और भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान बनाया गया है. इस टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. शिखर धवन, श्रीलंका के खिलाफ आसानी से रन बनाना चाहेंगे. वनडे में उनका औसत 45 से अधिक है और वह इसमें सुधार करना चाहेंगे.
मध्यक्रम की बात करें तो सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे और संजू सैमसन को मौका मिल सकता हैं. यादव ने अब तक अपने करियर में केवल तीन टी20 मैच खेले हैं. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो पांडे के लिए थोड़ी जल्दी होगी और उनकी किस्मत इस सीरीज पर टिकी हुई नजर आ रही है. सैमसन भी सभी वनडे में खेलते नजर आते हैं.
चोटिल होने के बाद भुवनेश्वर कुमार और नवदीप सैनी दोनों तेज गेंदबाज टीम में वापसी कर रहे हैं. टीम के उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार टेस्ट टीम में दोबारा जगह बनाने के लिए चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे.दूसरी ओर सैनी को टीम का नियमित सदस्य बनने के लिए लगातार विकेट लेते रहना होगा. ऐसा नहीं होने पर सैनी की जगह दीपक चाहर को मिल जाएगी.
पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि मेरे पास भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के रूप में दो तेज गेंदबाज होंगे और दो स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल होंगे. लक्ष्मण ने कहा कि भारत को कप्तान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग करनी चाहिए, जबकि सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 बल्लेबाज होना चाहिए.
इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता हैं मौका
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल