Ind Vs SA Test Series 2021-22: युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत बना सकते हैं अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में छोड़ देंगे MS Dhoni को पीछे
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज और टी20 में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया 26 दिसम्बर से दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों को सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंची है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत आराम दिया गया था. ऋषभ पंत की जगह ऋधिमान साहा को मौका मिला था.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन (centurion) में खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही हैं. टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खिलाड़ियों को नए-नए टिप्स देते नजर आए हैं. इस बीच दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका हैं. Ind Vs SA Test Series 2021-22: पहले टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं रिकी पोंटिंग का ये अनोखा रिकॉर्ड
ऋषभ पंत एक शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ बेहतरीन विकेटकीपर भी है. टीम इंडिया फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. इस सीरीज में ऋषभ पंत के पास एमएस धोनी के एक ख़ास रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका हैं. दरअसल युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत विकेट के पीछे सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बनने के बेहद करीब है. फिलहाल ऋषभ पंत के नाम 25 टेस्ट में 97 डिसमिसल हैं और वह विकेट के पीछे 100 डिसमिसल करने वाले सबसे तेज भारतीय विकेटकीपर बन सकते हैं.
बता दें कि ये खास रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज हैं. धोनी ने ये उपलब्धि केवल 36 टेस्ट मैचों में ही हासिल कर ली थी. इस लिस्ट में धोनी के बाद ऋधिमान साहा का नाम आता है, साहा ने ये कारनाम 37 मैचो में किया है. टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे (39), नयन मोंगिया (41) और सैयद किरमानी (42) टेस्ट में ये कीर्तिमान बनाया था.
टेस्ट में सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर
एमएस धोनी – 36 टेस्ट
रिद्धिमान साहा – 37 टेस्ट
किरण मोरे – 39 टेस्ट
नयन मोंगिया – 41 टेस्ट
सैयद किरमानी – 42 टेस्ट
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज और टी20 में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया 26 दिसम्बर से दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों को सीरीज खेलने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत आराम दिया गया था. ऋषभ पंत की जगह ऋधिमान साहा को मौका मिला था.
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया अपना पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क में खेलेगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.