मुंबई: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) बुधवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर रवाना हो चुकी है. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका में आज तक टीम इंडिया टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका भी उतना ही चुनौतीपूर्ण होता है जितना ऑस्ट्रेलिया (Australia), इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand). Ind Vs SA Test Series 2021-22: इस तरह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत सकती हैं टीम इंडिया, विराट कोहली ने बनाया ये खास प्लान
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 39 टेस्ट खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 14 मुकाबले जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 15 मैचों में जीत मिली हैं. दोनों के बीच कुल 10 टेस्ट ड्रॉ हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला खूब चला है. भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 35 शतक जड़े हैं, इनमें से 12 शतकें सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 14 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया हैं. इन 14 बल्लेबाजों में से 4 बल्लेबाज वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर मौजूद हैं. इनमें कप्तान विराट कोहली ने तीन शतक, अजिंक्य रहाणे के बल्ले से भी तीन शतक, मयंक अग्रवाल ने दो शतक और चेतेश्वर पुजारा ने एक शतक लगाया हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 25 टेस्ट मैचों में 7 शतक ठोके हैं. इस दौरान सचिन के बल्ले से 1741 रन निकले हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में सचिन के बाद टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और मोहम्मद अजहरूद्दीन का नंबर आता है. सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच और अजहरूद्दीन ने चार शतक लगाया हैं.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से तीन शतकीय पारी निकली हैं. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने दो और वीवीएस लक्ष्मण ने एक शतक जड़ा हैं. इनके अलावा कपिल देव, पीके आमरे, एमएस धोनी, वसीम जाफर के नाम भी एक-एक शतक दर्ज है. दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की भी कठिन परीक्षा होगी.