Ind Vs SA Test Series 2021-22: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में अश्विन ने टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया हैं. अश्विन ने अबतक 81 टेस्ट मैच खेलते हुए 150 पारियों में 427 विकेट अपने नाम दर्ज करवाए हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 26 दिसंबर से तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज (Series) खेला जाएगा. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. न्यूजीलैंड को टीम इंडिया (Team India) ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने अपना जलवा दिखाया हैं. IND vs SA Series: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर स्पिनर्स के चयन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा में से किसी एक स्पिनर का चयन करना हो तो फिर जडेजा को चुना जाए क्योंकि जडेजा के खेलने से टीम का बैलेंस बरकरार रहता है.

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. विदेशी दौरों की बात करे तो विदेशी दौरों पर टीम इंडिया सिर्फ एक ही स्पिनर के साथ मैदान में उतरती है और ऐसे में सवाल ये होगा कि आर अश्विन और रविंद्र जडेजा में से किसे मौका मिलेगा.

आकाश चोपड़ा ने कहा कि ये बिहार ही मुश्किल फैसला है. मुझे लगता है कि अश्विन को खेलना चाहिए लेकिन शायद जडेजा को मौका मिले। जडेजा के रहने से टीम का बैलेंस बना रहता है. अगर आप पांच बल्लेबाजों के साथ जाते हैं और ऋषभ पंत छठे नंबर पर खेलते हैं तो फिर सातवें नंबर पर एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत होगी जो बल्लेबाजी भी कर सके.

न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में अश्विन ने टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया हैं. अश्विन ने अबतक 81 टेस्ट मैच खेलते हुए 150 पारियों में 427 विकेट अपने नाम दर्ज करवाए हैं.

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क  जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे. चार मैचों की टी20 सीरीज अगले साल उचित समय पर खेली जाएगी.

Share Now

\