Ind Vs SA Test Series 2021-22: टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने रविंद्र जडेजा को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर स्पिनर्स के चयन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था. आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा में से किसी एक स्पिनर का चयन करना हो तो फिर जडेजा को चुना जाए क्योंकि जडेजा के खेलने से टीम का बैलेंस बरकरार रहता है.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 26 दिसंबर से तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज (Series) खेला जाएगा. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (R.Ashwin) को लेकर बड़ा बयान दिया है. ओझा ने बताया कि विदेशी सरजमीं पर आर अश्विन से ज्यादा रविंद्र जडेजा को महत्व दिया जाता है. Ind Vs SA Test Series 2021-22: रोहित शर्मा-केएल राहुल के टीम में आने से ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, यहां पढ़ें पूरी खबर

भारतीय पिचों की बात करें तो आर अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है. लेकिन विदेशी धरती पर उनसे पहले रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है. प्रज्ञान ओझा ने कहा कि अब मैनेजमेंट की सोच में काफी बदलाव आ गई है. कप्तान अब पांच बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरना चाहता है. आप पांच बल्लेबाजों और जडेजा के साथ जाते हैं जो विदेशी सरजमीं में लगातार 30-40 और भारत में 60, 70 और 80 रन बना सकते हैं. भारत में तो दोनों स्पिनर्स को एक साथ टीम में शामिल किया जाता हैं, लेकिन विदेशो में रविंद्र जडेजा आगे निकल जाते हैं. शायद यही वजह है कि आर अश्विन की बजाय जडेजा को ज्यादा तरजीह दिया जाता है.

इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर स्पिनर्स के चयन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था. आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा में से किसी एक स्पिनर का चयन करना हो तो फिर जडेजा को चुना जाए क्योंकि जडेजा के खेलने से टीम का बैलेंस बरकरार रहता है.

बता दें कि 18 सदस्यीय टीम में रविंद्र जडेजा, स्पिनर अक्षर पटेल और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को फिटनेस समस्याओं की वजह से टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा का सीरीज से बाहर होना एक बड़ा झटका है. जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. वहीं अक्षर पटेल ने भी टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया हैं. शुभमन गिल ने भी कई मैचों में शानदार बल्लेबाजी की हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी टीम के लिए बेहद जरूरी हैं.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गजों की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह- मोहम्मद शमी के वापस आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी और मजबूत हो गई हैं. दक्षिण अफ्रीका की पिचें फास्ट बॉलर्स को मदद करती है. ऐसे में ये दोनों गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहराम मचा सकते हैं.

Share Now

\