IND vs SA Head To Head In Test: 26 दिसंबर से खेला जाएगा टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला, टेस्ट सीरीज में किसका पड़ला भारी; यहां देखें हेड टू हेड आंकड़ें

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अभी तक कुल 28 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान महज 3 टेस्ट मैच ही सिर्फ ड्रा हुए हैं जबकि 25 मुकाबलों के रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में 9 मैच ऐसे रहे जब जीतने वाली टीम ने रन और एक पारी से जीत हासिल की है.

IND vs SA (Photo Credit: Star Sports)

मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब मेजबान टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए तैयार है. जिसकी शुरुआत सेंचुरियन (Centurion) में 26 दिसम्बर से होगी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. IND vs SA Test Series: साउथ अफ्रीका में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, इस बार इतिहास रचने का सुनहरा मौका

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अभी तक कुल 28 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान महज 3 टेस्ट मैच ही सिर्फ ड्रा हुए हैं जबकि 25 मुकाबलों के रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में 9 मैच ऐसे रहे जब जीतने वाली टीम ने रन और एक पारी से जीत हासिल की है. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पिछले 13 मैचों में रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है.

इस सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टेस्ट हेड टू हेड रिकार्ड्स

बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 42 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने 17 टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल की है. इस दौरान 10 मुकाबले ड्रा रहे हैं. इन आकड़ों पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका का पड़ला टीम इंडिया पर अभी तक टेस्ट में भारी रही है.

कुल मुकाबले- 42

टीम इंडिया ने जीते- 15

साउथ अफ्रीका ने जीते- 17

ड्रा मैच-10

भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

Share Now

\