IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, टी20 में कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने 4 मैचों में 6 विकेट चटकाए. भुवनेश्वर कुमार ने सीरीज के चार मैचों में 14.16 की औसत और 10.4 की स्ट्राइक रेट से ये विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार के खतरनाक खेल को देखते हुए ही उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.

Close
Search

IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, टी20 में कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने 4 मैचों में 6 विकेट चटकाए. भुवनेश्वर कुमार ने सीरीज के चार मैचों में 14.16 की औसत और 10.4 की स्ट्राइक रेट से ये विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार के खतरनाक खेल को देखते हुए ही उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, टी20 में कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच टी20 मैचों (T20 Series) की सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ. सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. अफ्रीकी टीम के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया. वह टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बनकर उभरे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने एक अनोखा इतिहास रच दिया है. IND vs SA T20 Series: ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ कप्‍तानी का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने 4 मैचों में  6 विकेट चटकाए. भुवनेश्वर कुमार ने सीरीज के चार मैचों में 14.16 की औसत और 10.4 की स्ट्राइक रेट से ये विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार के खतरनाक खेल को देखते हुए ही उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में भुवी ने अपनी जिम्मेदारी बहुत ही अच्छे से निभाई.

बता दें कि इससे पहले 2018 में भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था. उसके बाद इस सीरीज में ये खिताब अपने नाम किया. टी20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार 2 बार मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर कुमार ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं.

टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने तीनों ही फॉरमेट में खेले हैं. टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार पांच विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज भी हैं. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट क्रिकेट में 21 मैचों में 63 विकेट लिए हैं. भुवी ने 121 वनडे मैचों में 141 विकेट और 63 टी20 मैचों में 64 विकेट चटकाए हैं.  इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर कुमार टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने के बड़े दावेदार बन गए हैं. पावरप्ले और डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर कुमार उम्दा गेंदबाजी करते हैं.

Google News Telegram Bot
Download ios app