IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है, जिसमें उमरान मलिक जैसे दिग्गज गेंदबाज का नाम शामिल है. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) कल यानी 9 जून से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलने वाली है. इस सीरीज में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया है और उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने किया हैं शानदार प्रदर्शन, यहां देखें पूरी लिस्ट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है, जिसमें उमरान मलिक जैसे दिग्गज गेंदबाज का नाम शामिल है. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. बता दें कि करीब 3 साल बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय धरती पर कोई टी20 सीरीज खेलेगी. ये पहला मौका है जब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है.
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. श्रेयस अय्यर ने 36 टी20 मैचों की 32 पारियों में 809 रन बनाए हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर के बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकलें हैं. अब श्रेयस अय्यर को 1000 रन पूरे करने के लिए 191 रनों की जरूरत है. ऐसा करते ही श्रेयस अय्यर भारत के लिए टी20 में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, शिखर धवन, एमएस धोनी, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार रनों के जादुई आंकड़ें को पार किया है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सबसे कम पारियों में ये कारनामा किया हैं. विराट कोहली ने 27 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं. केएल राहुल ने 29 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की हैं. जबकि तीसरे पायदान पर मौजूद रोहित शर्मा ने 40 पारियों में 1000 टी20 रन पूरे किए थे. ऐसे में अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर आगामी सीरीज में 191 रन बना लेते हैं, तो वे रोहित शर्मा को पछाड़कर सबसे तेज 1000 टी20 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे.
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला कल दिल्ली में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को होगा. इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 19 जून को बेंगलुरु में आयोजित होगा. इस सीरीजी के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी.