IND vs SA T20 Series 2023: साउथ अफ्रीका में इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, जड़े सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन; टॉप पर ये धुरंधर खिलाड़ी
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं. एमएस धोनी ने साउथ अफ्रीका में 13 टी20 मैचों में 30.50 की औसत से 244 रन बनाए हैं. एमएस धोनी ने यहीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम इंडिया को खिताब दिलाया था. इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर हैं.
IND vs SA 2nd T20I Match: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 12 दिसंबर को खेला जाना है. यह मुकाबला गकेबेरहा शहर के सेंट जॉर्ज पॉर्क (St. George's Pork) में रात के 8.30 बजे से खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका में शाम 5 बजे यह मुकाबला शुरू होगा.
इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गय. ऐसे में अब बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने वाली टीम ही सीरीज पर कब्जा करेगी. ऐसे में हर मुकाबला अहम होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की कमान एडन मारक्रम के हाथों में है. IND vs SA 2nd T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़ें
साउथ अफ्रीका के सरजमीं पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. टीम इंडिया कुछ बल्लेबाजों ने यहां टी20 में सबसे ज्यादा सफल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम दर्ज है. गौतम गंभीर ने यहां साल आठ टी20 मुकाबले खेले हैं और 46 की औसत से 276 रन जड़े हैं. गौतम गंभीर यहां टी20 वर्ल्ड कप 2007 की विनर टीम के मुख्य सदस्य रह चुके हैं.
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं. एमएस धोनी ने साउथ अफ्रीका में 13 टी20 मैचों में 30.50 की औसत से 244 रन बनाए हैं. एमएस धोनी ने यहीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम इंडिया को खिताब दिलाया था. इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर हैं. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका में कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और 43.25 की औसत से 173 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा भी साउथ अफ्रीका में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं.
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका में 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं. वीरेंद्र सहवाग भी टीम इंडिया केटी20 वर्ल्ड कप 2007 की स्क्वाड के हिस्सा थे. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी साउथ अफ्रीका में कोहराम मचाया हैं. साउथ अफ्रीका में युवराज सिंह ने 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान युवराज सिंह ने 26.66 की औसत से 160 रन बनाए.