मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिट फ्लॉप रहे. ऋषभ पंत के बल्ले से रन नहीं निकलें. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत का बैटिंग नंबर बदलने की सलाह दी है. Ind vs SA 2nd ODI, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
बता दें कि ऋषभ पंत वनडे में कभी नंबर 4 पर तो कभी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आते हैं, लेकिन पंत इन नंबरों पर लगातार फ्लॉप होते नजर आए हैं. सुनील गावस्कर का मानना है कि ऋषभ पंत को वनडे में नंबर 6 पर बतौर फिनिशर आना चाहिए. वो एक अच्छे फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.
सुनील गावस्कर ने कहा कि जहां तक वनडे की बात हैं तो ऋषभ पंत को नंबर 4 पर आजमाया गया है, लेकिन यहां बल्लेबाजी करते हुए वह आक्रामकता और संयम का सही तालमेल नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में पंत को नंबर 6 पर बतौर फिनिशर आजमाया जाना चाहिए, जहां वह परिस्थितियों की परवाह किए बिना खुलकर खेल सकते हैं.
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि अगर टीम इंडिया इस सीरीज को अगले साल भारत में ही होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप की टीम बनाने की तैयारी के तौर पर देख रहा है तो उसे अभी इसकी शुरुआत करनी चाहिए.
इसके अलावा सुनील गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में जमकर रन लुटाने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी आड़े हाथों लिया. सुनील गावस्कर ने भुवनेश्वर कुमार को पहले के मुकाबले अब काफी बेअसर गेंदबाज माना है. गावस्कर के मुताबिक भुवी पहले वनडे मैच में रनों को रोकने में असफल रहे. सुनील गावस्कर ने कहा कि पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर ने खूब रन खर्च किए. लेकिन शार्दुल ठाकुर ने अपने बल्ले से रन बनाकर इसकी थोड़ी भरपाई कर दी. पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर कुमार पहले की तरह आखिरी ओवरों में रन रोक पाने में असफल नजर आए हैं.