Ind vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ पहले मैच से पूर्व आज शाम को प्रेस काफ्रेंस में बात करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि वे टूर्नामेंट की चुनौतियों के लिए तैयार हैं, वहीं पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 के बारे में उन्होंने कहा कि पिच और परिस्थितियों को देखकर सबसे संतुलित टीम चुना जाएगा.
विराट कोहली ने आगे कहा कि भारतीय मध्यक्रम के स्टार ऑलराउंडर केदार जाधव पूरी तरह फिट हैं, और रविंद्र जडेजा भी बहुत अच्छा कर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी हर मौके को भुना रहे हैं. वे फील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग में पूरा योगदान देते हैं. हम पिच और परिस्थितियों को देखकर सबसे बेहतर टीम चुनेंगे.’
वर्ल्ड कप में क्या होगा के सवाल पर विराट ने कहा कि इस पर कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करना बहुत गर्व की बात है और मैं चुनौतियों के लिए तैयार हूं.’
वहीं विपक्षीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन के बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा की उनके वर्ल्ड कप से बाहर होने से टीम इंडिया पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. विराट ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के पास स्टेन को छोड़कर भी काफी अच्छे गेंदबाज हैं. कगिसो रबाडा बहुत अच्छा कर रहे हैं. हम उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेंगे.













QuickLY