IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक, भारत जीत से 53 रन दूर
रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने बुधवार को अपने वर्ल्ड कप (World Cup) के सफर की शुरुआत की. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत (India) को 228 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपना पहला विकेट जल्द गंवा दिया. शिखर धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आएं मगर उनका बल्ला भी नहीं चला. शिखर धवन ने 8 रन और विराट कोहली ने 34 रन बनाए. इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल ने पारी को संभाला. राहुल ने 42 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. 26 रन के स्कोर पर रबाडा ने उनका विकेट लिया.

आज के मैच में रोहित शर्मा ने अपने करियर का 23वां शतक जड़ा. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा. सौरव ने अपने वनडे करियर में 22 शतक जड़े थे. अपनी पारी में रोहित ने 10 चौक्कें और 2 छक्कें जड़े.ये रोहित शर्मा  का दूसरा विश्व कप शतक है. इससे पहले उन्होंने साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी.

यह भी पढ़ें:- IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आंदिले फेहुक्वायो की गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, विराट कोहली को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो

आपको बता दें कि इस वक्त क्रीज पर रोहित शर्मा के साथ महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद है. भारत को जीत के लिए गेंदों 56 गेंदों पर 53 रनों की जरुरत है. इससे पहले साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को ढेर करने में युजवेंद्र चहल ने अहम भूमिका निभाई थी.  उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा था.