ICC Cricket World Cup 2019: महेंद्र सिंह धोनी के 'बलिदान बैज’ वाले ग्लव्स पर ICC ने जताई आपत्ति, BCCI से चिन्ह हटवाने के लिए की अपील
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान जो सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा वह था भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के ग्लव्स पर बना पैरा स्पेशल फोर्स को सम्मान दिया जाने वाला ‘बलिदान बैज’ का चिह्न. धोनी द्वारा पैरा स्पेशल फोर्स को दिए गए इस सम्मान से देश में उनकी जमकर सराहना हो रही है.
IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बुधवार को साउथैंप्टन (Southampton) के द रोज बाउल मैदान (Rose Bowl Cricket Ground) में दक्षिण अफ्रीका को 15 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मात देते हुए अपने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की आगाज शानदार तरीके से की है. टीम इंडिया के लिए इस मैच में उपकप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया वहीं टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने भी कठिन परिस्थितयों में 46 गेदों में 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
इसी बीच भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान जो सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा वह था भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के ग्लव्स पर बना पैरा स्पेशल फोर्स को सम्मान दिया जाने वाला ‘बलिदान बैज’ का चिह्न. धोनी द्वारा पैरा स्पेशल फोर्स को दिए गए इस सम्मान से देश में उनकी जमकर सराहना हो रही है.
यह भी पढ़ें- एमएस धोनी के मकान से चोरी हुए ये सामान, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया
हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने धोनी के ऐसे ग्लव्स पहनने पर आपत्ति जताई है. उसने बीसीसीआई (BCCI) से धोनी के विकेटकीपिंग ग्लव्स से ‘बलिदान बैज’ या पैरा स्पेशल फोर्स के रेजिमेंटल निशान को हटाने के लिए कहा है.
आईसीसी के महाप्रबंधक क्लेयर फरलोंग ने आईएएनएस को कहा, 'हमने बीसीसीआई से इस चिन्ह को हटवाने की अपील की है.' आईसीसी के नियम के मुताबिक, 'आईसीसी के कपड़ों या अन्य चीजों पर अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान राजनीति, धर्म या नस्लभेदी जैसी चीजों का संदेश नहीं होना चाहिए.'