IND vs SA 3rd Test: केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराने पर गौतम गंभीर ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बात
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) में तीसरा और निर्णायक टेस्‍ट मैच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम के पास इस बार साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टेस्ट क्रिकेट में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बजाय केएल राहुल (KL Rahul) से विकेटकीपिंग कराने के सवाल पर चौंकाने वाला बयान दिया है. IND vs SA 3rd Test Day 2: लंच तक दक्षिण का स्कोर 100/3, कीगन पीटरसन और रासी वॉन डेर डुसेन क्रीज पर

गौतम गंभीर ने कहा है कि ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है. मैं यही कहूंगा कि केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज ही सही रहेंगे. क्योंकि अगर कोई विकेटकीपर 150 ओवरों तक विकेटकीपिंग करता है और उसके बाद उसे नई गेंद भी खेलना पड़े तो उसकी क्या हालत होगी. ये थोड़ा मुश्किल है. वनडे और टी20 में तो ऐसा चल सकता है लेकिन टेस्ट मैचों में आपको स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की ही जरूरत पड़ेगी.

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि आपका विकेटकीपर टेस्ट मैचों में ओपनिंग नहीं कर सकता है. या तो फिर वो कीपिंग ही करेगा या फिर पारी की शुरूआत ही करेगा. इसलिए मैं केएल राहुल को विकेटकीपर बनाने का सुझाव कभी नहीं दूंगा, क्योंकि आप चाहते हैं कि वो नई गेंद के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं और अभी तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लय में आना शुरू किया है.

बता दें कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. यही वजह है कि अब टेस्ट टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया अगर तीसरे टेस्ट मैच को भी जीत लेता है, तो वह दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगा. बता दें कि 29 साल के इतिहास में टीम इंडिया कभी भी दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.