IND vs SA 3rd T20I: पढ़ें बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. बात करें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में तो इस मैदान पर टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है.
India vs South Africa 3rd T20I 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को बेंगलुरु (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. बात करें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में तो इस मैदान पर टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है.
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल चार T20 मुकाबले खेले हैं. जिनमें उसे दो मैचों में जीत तो वहीं दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर 23 मार्च 2016 को बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले में एक रन से संघर्षपूर्ण जीत हासिल की थी, वहीं इस मैदान पर दूसरी जीत 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 75 रनों से मिली थी.
बात करें हार की तो इस मैदान में भारतीय टीम को उसके चिर प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान ने 25 दिसंबर 2012 को पांच विकेट से हार हराया था. वहीं हार 27 फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी. इस मुकाबले में कंगारू टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20I: विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महान कप्तान बनने का मौका
बता दें भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक फॉर्मेट में 14 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें भारतीय टीम ने अब तक नौ बार जीत हासिल की है, वहीं अफ्रीकी टीम ने पांच बार जीत हासिल की है. इन दोनों टीमों के बीच दो ड्रा भी हो चुके हैं जी कोलकाता और धर्मशाला में खेले गए थे.