IND vs SA 2nd T20I 2019: इन चार अफ्रीकी खिलाड़ियों को मिल सकता है T20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि 18 सितंबर को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. अफ्रीकी टीम की कमान T20 सीरीज के लिए फाफ डु प्लेसिस की जगह इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के हाथों में है.

दक्षिण अफ्रीका टीम (Photo Credit: PTI)

India vs South Africa 2nd T20I 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि 18 सितंबर को मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. अफ्रीकी टीम की कमान T20 सीरीज के लिए फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की जगह इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के हाथों में है. दक्षिण अफ्रीका के लिए इस T20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो इस सीरीज से अफ्रीकी टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं, जो इस प्रकार है-

1- बीजॉर्न फॉर्टुन:

दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी बीजॉर्न फॉर्टुन (Bjorn Fortuin) को इस दौरे पर अपनी टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. बीजॉर्न फॉर्टुन ने घरेलू स्तर पर लॉयंस के लिए खेलते हुए CSA T20 चैलेंज 2018-19 में लोगों को खासा प्रभावित किया है.

2- एनरिच नोट्जे:

दक्षिण अफ्रीका के लिए चार वनडे मैच खेल चुके एनरिच नोट्जे (Anrich Norje) को आगामी T20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. बता दें कि नोट्जे ने अबतक दक्षिण अफ्रीका के लिए चार वनडे मैच खेलते हुए आठ विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन खर्च कर तीन विकेट है. यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd T20I: जानें दूसरे टी20 मुकाबले में कैसा रहेगा मौषम का हाल

3- टेंबा बावुमा:

दक्षिण अफ्रीका के लिए 36 टेस्ट और दो वनडे मैच खेल चुके अनुभवी बल्लेबाज टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) को भी इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. बावुमा ने अफ्रीका के लिए अब तक 36 टेस्ट मैचों की 59 पारियों में 1716 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 13 अर्द्धशतक लगाए. वहीं वनडे की बात करें तो दो मैचों की पारियों में बावुमा ने 161 रन बनाए हैं.

4- जॉर्ज लिंडे:

दक्षिण अफ्रीका के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाज जॉर्ज लिंडे (George Linde) को भी इस सीरीज के लिए जॉन स्मट्स के चोटिल होने के बाद टीम में मौका दिया गया है. बता दें कि लिंडे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 44 मैच खेलते हुए 77 पारियों में 149 विकेट अपने नाम किए हैं.

बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेले जाने वाला था. लेकिन मैच के दौरान भारी बारिश की वजह से बिना एक गेंद फेकें ही मैच को रद्द कर दिया गया.

Share Now

\