IND vs SA 2nd ODI: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे कल, इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे टीम को 31 रन से हार का मुंह देखना पड़ा. जब विराट कोहली कप्तान थे तभी से मध्यक्रम का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिये चिंता का विषय बना हुआ है जिसका समाधान अभी तक नहीं खोजा जा सका है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अच्छी वापसी की हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच कल यानी शुक्रवार को दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है. दूसरा वनडे भी पार्ल (Paarl) के बोलैंड पार्क (Boland Park) में खेला जाएगा. दूसरा वनडे टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है. क्योंकि पहले वनडे में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 31 रन से भारत को हराया था. ऐसे में अगर इस मुकाबले में भी टीम इंडिया हारी तो फिर टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी गंवानी पड़ेगी. IND vs SA 1st ODI: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 31 रनों से रौंदा, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे टीम को 31 रन से हार का मुंह देखना पड़ा. जब विराट कोहली कप्तान थे तभी से मध्यक्रम का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिये चिंता का विषय बना हुआ है जिसका समाधान अभी तक नहीं खोजा जा सका है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अच्छी वापसी की हैं. धवन ने कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया की उम्मीद जगाई लेकिन यह साझेदारी टूटते ही धीमी पिच पर भारतीय मध्यक्रम बिखर गया.

ऐसे में दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं. युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा सकता है. टीम की बल्लेबाजी फिलहाल कमजोर नजर आ रही है. ऐसे में सूर्यकुमार के आने से मध्य क्रम को और मजबूती मिल सकती हैं. दूसरे वनडे में वेंकटेश का पत्ता कट सकता है.

दूसरे वनडे में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की भूमिका अहम होगी. इन दोनों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. पहले मैच में इन दोनों ने निराश किया. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की धमाकेदार वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों के पास अपनी क्रिकेट स्किल दिखाने का आखिरी मौका होगा.  बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे कल पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.

दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर/वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\